New Parliament Inauguration: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी आज मथुरा पहुंचे, जहां निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षदों व रालोद के नेताओं ने उनका स्वागत किया. जब मीडिया कर्मियों ने उनसे संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि वे इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. मीडियाकर्मियों से बातचीत में चौधरी ने कहा कि कल एक तरफ संसद का उद्घाटन होना है और दूसरी तरफ हमारे खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संसद के उद्घाटन के बहिष्कार का फैसला किया है इसलिए हम भी कल वहां नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ पद पर बैठीं राष्ट्रपति को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता तक नहीं दिया गया, इसलिए हमने भी इस कार्यक्रम का बायकॉट किया है. जयंत चौधरी ने कहा-'मैं जनता के बीच रहूंगा और इसलिए मैं अपने इलाके के दौरे पर हूं.'


'पहलवानों का शोषण करने वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाए'
जयंत चौधरी ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है मगर उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई. हमारी मांग है कि उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि पता नहीं सरकार और पुलिस उन पर क्यों मेहरबान है, हम मांग करते हैं कि पहलवानों के साथ शोषण करने वाले को गिरफ्तार किया जाए.


सपा नेता आजम खान का किया समर्थन
सपा नेता आजम खान का समर्थन में आते हुए रालोद सांसद जयंत चौधरी कहा कि जिस केस में उन्हें सदस्यता गंवानी पड़ी उसी केस में रिपोर्ट करने वाले ने केस वापस ले लिया और कोर्ट ने भी उन्हें बरी कर दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान पर जिसने मुकदमा किया उसने कहा कि उस समय के डीएम ने आजम खान पर केस करने के लिए उन पर दबाव बनाया था. आगामी चुनाव 2024 के लिए उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूरी तैयार रहने का आवाहन किया.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: सपा-आरएलडी गठबंधन में दरार? ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को याद दिलाया सपा का इतिहास