UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को प्रचार अभियान खत्म हो गया है. इन सभी सीटों पर बीजेपी (BJP) का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से है. वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने खतौली (Khatauli) के बीजेपी दफ्तर और भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) का वीडियो शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. 


जयंत चौधरी ने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में उनका आरोप है कि आचार संहिता के बाद भी खतौली में बीजेपी दफ्तर चल रहा था. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर लिखा, "प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के तहत खतौली में राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय बंद कराया लेकिन सामने बीजेपी का कार्यालय है. जहां देर रात तक शटर बंद करके काम चल रहा है. बेहद गंभीर आरोप हैं, इस वीडिओ में सारे तथ्य हैं, पुष्टि कर चुनाव आयोग कड़ा दंड दे."






Rampur Bypoll: आजम खान की पत्नी बोलीं- 'पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, महिलाओं के साथ अभद्रता की और मुझे चेतावनी दी'


भूपेंद्र चौधरी पर भी आरोप
दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए आरएलडी प्रमुख ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पर आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है, "चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह 5 बजे के बाद खतौली में जँधेडी गाँव में प्रचार कर रहे हैं. चुनाव आयोग संज्ञान ले और प्रशासन क़ानूनी कार्रवाई करे. क्या ऐसे निष्पक्ष चुनाव होंगे?"


बता दें कि यूपी में मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन तीनों ही सीटों पर शनिवार को प्रचार अभियान खत्म हो गया. अब पांच दिसंबर को इन तीनों ही सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि आठ दिसंबर को रिजल्ट आएंगे.