Jayant Chaudhary News: कर्नाटक में पूर्वी प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पोते जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल का जिस तरह से खुलासा हुआ है. उससे पूरा देश सन्न रह गया है. प्रज्वल जर्मनी भाग गया है और देश में अब इस मामले पर जमकर सियासत हो रही है. इस बीत एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है. 


रालोद प्रमुख ने प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण मामले प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'कर्नाटक में जो खुलासा हुआ है वो चौंकाने वाला हैं. कानून को अपना काम करना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ ऐसे जघन्य अपराधों के आरोपियों को दोषी पाए जाने पर ऐस सजा दी जानी चाहिए जो उदाहरण बन सके.'



रालोद ने की सख्त सज़ा की मांग
जयंत चौधरी की इस पोस्ट पर रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने भी कमेंट किया है. उन्होंने इस महिलाओं के ख़िलाफ़ हुए इस जघन्य अपराध पर कार्रवाई की मांग की. रोहित अग्रवाल ने लिखा, 'महिला उत्पीड़न मामले में किसी को भी नहीं बक्शा जाना चाहिए, अगर हमारे देश में महिला सुरक्षित नहीं रहेगी तो गर्व करने जैसी कोई बात नहीं रहेगी चाहे हम कितने भी विकसित हो जाएं.'


कर्नाटक में एनडीए के सहयोगी और जेडीएस विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और हास सीट से सांसद उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण उनके वीडियो बनाने और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद पूरे देश की सिसायत में भूचाल आ गया है. पेन ड्राइव में 2500 से ज़्यादा अश्लील वीडियो होने का दावा हैं. राज्य महिला आयोग ने इसे देश का सबसे बड़ा सैक्स स्केंडल बताया है. 


इस मामले में घिरने के बाद जेडीएस ने जांच पूरी होने तक रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. जेडीएस ने कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे. लेकिन जांच पूरी होने तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी.


नेहरु-गांधी परिवार ने तोड़ा 75 साल का रिश्ता! यूपी में पहली बार लगा सियासी सफर पर ब्रेक?