Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी का अखिलेश यादव पर जबरदस्त पलटवार, कहा- 'हमें दबाना चाहते थे, इसलिए...'
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी दलों के नेता में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. ऐसी ही स्थिति उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है, जहां कोई नेता मौका चुकते नजर नहीं आ रहा है.
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों ओर से जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं. कई दिनों से अपने हर रैली में अखिलेश यादव बिना नाम लिए जयंत चौधरी पर जुबानी हमला कर रहे हैं तो अब जयंत चौधरी ने भी अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह गठबंधन में हमें दबाना चाहते थे.
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी सोमवार को मुरादाबाद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए बड़ा आरोप लगा दिया है. जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव से आपके पारिवारिक संबंध थे, इसपर जयंत चौधरी ने कहा- अब वह एक रूपए का मुल्य बता रहे हैं. तब आगे पूछा गया कि क्या पारिवारिक संबंधों में कोई खटास आएगी. तब जयंत चौधरी ने कहा, 'यह राजनीति है सबके एक-दूसरे के साथ संबंध रहते हैं.'
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की गमछा पॉलिटिक्स में उलझे जयंत चौधरी, दो तस्वीरें बनी गवाह
इस वजह से तोड़ा है गठबंधन
उन्होंने आगे कहा, 'संसदीय लोकतंत्र की यह परंपरा रही है कि सदन के अंदर हमलोग एक-दूसरे से सवाल करते हैं विरोध भी कर सकते हैं. लेकिन सदन की कार्यवाही के बाहर हमारी मानवता और इंसानियत जिंदा रहेगी. हम एक-दूसरे की इज्जत भी करते हैं. मेरे नजर में पहले की तरह ही संबंध रहेंगे. सब लोग अपने तरीके से राष्ट्र के लिए हैं. अखिलेश यादव हमें दबाना चाहते थे, इसलिए हमने मजबूरी में गठबंधन तोड़ा है और हमलोग अब अच्छी जगह हैं.'
इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा, 'भाईचारा जिंदाबाद का नारा जो हम लेकर चले, उसी नारे को और बुलंदी की तरफ लेकर जाना है ताकि विकास से कोई अछूता न रहे. हम सभी साथ मिलकर, एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित हैं. हम जानते हैं कि आने वाली 19 तारीख को यही उत्साह और जोश हमें मतदान केंद्रों पर भी दिखेगा.'