UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी अपना वोट नहीं डाल पाए. वे वोटिंग खत्म होने तक मथुरा नहीं पहुंच पाए. वे अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में रैली कर रहे थे.
गुरुवार सुबह जयंत चौधरी के दफ्तर से बयान जारी हुआ कि 'रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे. वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं.' इसके बाद ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिसवां की रैली में इसका जिक्र किया था. इससे पहले राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख ने एबीपी गंगा को बताया था कि जयंत चौधरी वोट देने मथुरा आ रहे हैं.
बीजेपी ने जमकर साधा निशाना
बीजेपी के कई नेताओं ने जयंत चौधरी पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'आज एक नेता जिसको वोट डालना था, मतदान का प्रयोग करना था उन्होंने अपने मतदान का प्रयोग ही नहीं किया. ये परिवारवाद की ठसक है, घमंड है. ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है.'
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने भी जयंत चौधरी से मतदान करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था- 'प्रिय जयंत, मैं टीवी की ख़बरों में देख रही हूँ कि आप कुछ कारणों से अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं. आप एक युवा नेता हैं, युवाओं के बीच में मतदान के महत्व को अपने उदाहरण के द्वारा स्थापित करिए. हर बाधा को पार कर, वोट डालने जाइए.'
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी की नौवीं लिस्ट, CM योगी आदित्यनाथ के सामने होंगी यह उम्मीदवार