RLD Chief Jayant Chaudhary in Baghpat: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार (2 जुलाई) को बड़े सियासी उठापटक के बाद, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी सियासी फेरबदल को लेकर कयासाआराई शुरु हो चुकी है. इन कयासों को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) और ओपी राजभर (OP Rajbhar) के साथ बीजेपी के कई नेताओं के बयानों ने हवा देने का काम किया. सोमवार (3 जुलाई) को राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत पहुंचे. इस दौरान उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि क्या आप चाहते हैं कि मैं नया सूट सिलवाऊं? उन्होंने कहा कि वह फिलहाल यहां एक सामाजिक कार्यकर्म में शामिल होने आए हैं, किसी राजनीतिक मंच पर होते तो खुल कर इस मुद्दे पर बात करते.
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी से महागठबंधन और अजित पवार द्वारा एनसीपी में बगावत कर महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने को लेकर कहा कि राजनीति में ये बातें होती रहती हैं. यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में होने वाली महागठबंधन की अगले दौर की बैठक में वे जरुर शामिल होंगे. जयंत चौधरी ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में जनता अपना फैसला देगी, जनता के फैसले पर किसी का कब्जा नहीं है. वह अपना मैंडेट आगामी चुनावों में देगी.
चंद्रशेखर आजाद हैं बहादुर- जयंत चौधरी
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में जानलेवा हमले के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि, ये यूपी में जंगल राज का सबसे बड़ा प्रमाण है. लोगों जातिवादी जहर से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे नफरत को पनाह देते हैं वह खुद तबाह हो जाएं. जयंत चौधरी ने चंद्रशेखर आजाद तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत बहादुर हैं, उन पर इस तरह की चीजों से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. वह हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार हैं.
ओपी राजभर और रामदास अठावले ने किया ये दावा
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक इससे पहले आरपीआई (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया था कि महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी सियासी फेर बदल हो सकता है. जयंत चौधरी बहुत जल्द एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने जयंत चौधरी का नाम लिए बगैर कहा कि सपा के कुछ विधायक सरकार में शामिल होना चाहते है, जबकि कुछ लोकसभा का टिकट चाहते है. कई नेता उनके संपर्क में हैं.