UP News: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव में खेल सुविधाओं को विकसित करने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा सांसद निधि का इस्तेमाल अमरोहा (Amroha) के सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाओं को विकसित करने पर किया जा सकेगा. जयंत चौधरी ने मोहम्मद शमी के खेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में धारदार गेंदबाजी से मोहम्मद शमी ने दुनिया का ध्यान खींचा. रिकॉर्ड बनाकर मोहम्मद शमी ने सहसपुर अलीनगर को अचानक सुर्खियों में ला दिया. देशभर के युवा मोहम्मद शमी को आदर्श मानने लगे हैं.


मोहम्मद शमी के गांव में खेल सुविधाओं का होगा विकास


जाहिर बात है कि मोहम्मद शमी के गृह जिले में भी युवा काफी उत्साहित होंगे. इसलिए सांसद निधि के इस्तेमाल का प्रस्ताव खेल सुविधाओं के विकास करने पर दिया है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि से सहसपुर अलीनगर में बहुउद्देशीय स्टेडियम, खेल का मैदान, एथलेटिक ट्रैक या ओपन जिम का निर्माण किया जा सकता है. अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को जयंत चौधरी ने पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जिलाधिकारी से सकारात्मक कदम उठाने को कहा है.




जयंत चौधरी ने सांसद निधि के योगदान का दिया प्रस्ताव


उन्होंने उम्मीद जताई कि जिलाधिकारी की रुचि आवंटित निधि का बेहतर इस्तेमाल और खेलकूद का मजबूत इको सिस्टम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. उन्होंने अनुशंसाओं के साथ जिलाधिकारी का जवाब मांगा है. जयंत चौधरी के मुताबिक खेल सुविधाओं में योगदान से खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा. गांव की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने हालिया आयोजित विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई की धरती पर खेले गए सेमीफाइनल में सात विकेट झटके थे.


Varanasi Film Festival: 'टेरर और टॉक एक साथ संभव नहीं', पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पाकिस्तान को दो टूक