Atiq Ahmad Killed: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय पुलिस सुरक्षा के बीच हत्या कर दी गई है. इन दोनों को गोली मारी गई और गोली मारने वाले आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. वहीं अतीक और अशरफ के मर्डर को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने भी सवाल उठाए हैं. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस हत्या के बाद जगंलराज कहा है.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- "क्या ये लोकतंत्र में संभव है? #जंगल_राज" इसके साथ ही रालोद अध्यक्ष ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि किसी की सहानुभूति अतीक के साथ नहीं है लेकिन मानवीय तौर पर देखा जाए तो किसी भी इस तरह हत्या होना ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री जी को जवाब देना चाहिए कि जब एनकाउंटर होता है तो पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाते हैं. क्योंकि पुलिस वालों की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपराधी को सजा दिलवाएं. ग्राउंड पर कानून का कोई राज नहीं है. मुख्यमंत्री खुद इस तंत्र में शामिल हैं, आज उनकी खुद की जवाबदेही बनती है.
प्रयागराज में धारा 144 लागू
वहीं माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा के बीच हुई हत्या को लेकर प्रयागराज जिले की सीमा को सील कर दिया है. सके साथ ही प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है और पूरे यूपी को हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए.