Jayant Chaudhary Meet PM Modi: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नवरत्न यानि 9 विधायक कल सोमवार (26 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. लखनऊ में होने वाली ये मुलाकात बेहद अहम होगी और इस मुलाकात में राज्यसभा चुनाव पर ही फोकस रहेगा. वहीं इसी सप्ताह जयंत चौधरी की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात संभव है और उसके बाद रालोद-बीजेपी गठबंधन का विधिवत एलान भी हो जाएगा.


जयंत चौधरी विधायकों से बोले- ऑल इज वैल 


सपा गठबंधन से अलग होने के बाद जयंत चौधरी बीजेपी के साथ जाने की बात कहकर एक तरफ से तस्वीर साफ कर चुके हैं, जबकि बीजेपी की तरफ से कोई भी बयान जयंत चौधरी से गठबंधन को लेकर नहीं आया है. मथुरा में हुई बैठक में जयंत के विधायकों ने भी यही सवाल उठाया और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर भी सवाल पूछे. इस पर जयंत चौधरी ने विधायकों से कहा ऑल इज वैल, कहीं कोई दिक्कत नहीं है, पीएम मोदी से मुलाकात होने वाली है और कहां-कहां चुनाव लडेंगे सब बता दुंगा. 


लोकभवन में सीएम योगी से होगी RLD विधायकों की मुलाकात 


रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने मथुरा आवास पर अपने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में यूं तो कई मुद्दे छाए रहे लेकिन खास फोकस राज्यसभा चुनाव पर ही रहा. इसके बाद विधायकों को कल लखनऊ में सीएम योगी से होने वाली मुलाकात की जानकारी दी गई. लोकभवन में कल सुबह 11 बजे ये मुलाकात होगी. 


रालोद विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में रालोद विधायक सीएम योगी से मिलेंगे. इसे एकजुटता के तौर पर भी देखा जा रहा है और रालोद ये भी संदेश देने की कोशिश करेगी कि पार्टी का कोई विधायक न तो नाराज है ना उनके मन में कोई दूसरी बात है. मथुरा बैठक में जानकारी देने के बाद आरएलडी कार्यालय से विधायकों को फोन भी किया गया कि समय से पहले ही लोकभवन पहुंच जाएं और सीएम योगी से मुलाकात करें.


पीएम मोदी से जल्द होगी जयंत चौधरी की मुलाकात


पीएम मोदी से भी आरएलडी मुखिया और राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी की मुलाकात इसी हफ्ते संभव है. अगले तीन दिनों में भी इस मुलाकात होने के कयास लगाए जा रहें हैं. जयंत चौधरी ने अपने विधायकों के साथ जो बैठक ली, उसमें इस बात की जानकारी दी गई कि पीएम से मुलाकात होने वाली है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी. यूं तो शनिवार को ये मुलाकात होनी थी लेकिन महत्वपूर्ण बैठक होने के चलते मुलाकात संभव नहीं हो पाई. जयंत ने विधायकों से कहा कि बस कुछ और दिन की बात है इसी हफ्ते तस्वीर साफ हो जाएगी.


Rajya Sabha Election 2024: रालोद के सभी विधायक राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को करेंगे वोट? जयंत चौधरी की बैठक में तस्वीर हुई साफ