राज्यसभा की 10 सीटों और लोकसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने अपने विधायकों संग बैठक की. रालोद चीफ यह बैठक सभी विधायकों के साथ अलग-अलग कर रहे हैं. दिल्ली स्थित जयंत के आवास पर यह बैठक गुरुवार को हुई. माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यतः राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
दरअसल, 10 सीटों के लिए यूपी में अब 11 प्रत्याशी हो गए हैं. बीजेपी ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 कैंडिडेट उतारे हैं. ऐसे में सत्ता और विपक्ष के लिए सहयोगी जरूरी हो गए हैं.
इस संदर्भ में रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- राष्ट्रीय लोकदल के सभी 9 विधायक राष्ट्रीय लोकदल के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में.