Lok Sabha Chunav: NDA और RLD में किस फॉर्मूले पर बनी है बात, क्या थी जयंत चौधरी की मांग? खुद दिया जवाब
UP Lok Sabha Chunav 2024: एनडीए में आने के बाद रालोद को योगी कैबिनेट में एक मंत्री पद मिला है. क्या जयंत चौधरी में भी एनडीए में मंत्री बनेंगे, इसका जवाब उन्होंने खुद दिया है.
![Lok Sabha Chunav: NDA और RLD में किस फॉर्मूले पर बनी है बात, क्या थी जयंत चौधरी की मांग? खुद दिया जवाब RLD Chief Jayant Chaudhary react on becoming minister in next NDA government Lok Sabha Chunav: NDA और RLD में किस फॉर्मूले पर बनी है बात, क्या थी जयंत चौधरी की मांग? खुद दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/cdd5eba1d6b0a1301fbda0536fd2042b1709643840031487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल को यूपी सरकार में एक मंत्रीपद, लोकसभा चुनाव में दो सीटें मिली है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या रालोद प्रमुख जयंत चौधरी एनडीए की अगली सरकार में केंद्रीय मंत्र बन सकते हैं या नहीं. इसका जवाब उन्होंने खुद ही दिया है.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणा पत्र में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को लेकर खुलकर बात की और तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने आगे की रणनीति को लेकर भी बात की.
केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर दिया जवाब
जयंत चौधरी से जब ये सवाल किया गया कि क्या वो एनडीए की अगली सरकार में केंद्रीय मंत्री बनेंगे तो इसके जवाब में रालोद प्रमुख ने कहा कि, 'मैं ये नहीं कह रहा हूं. ये कोई फॉर्मूला नहीं है. हमारी कोई मांग नहीं है.' जयंत चौधरी ने कहा, मैं तो इस बात को लेकर खुश हूं कि देश के आजाद होने के बाद पहली बार मुझे ऐसी सरकार नजर आई जिसकी प्राथमिकता है कि चौधरी चरण सिंह विरासत को हम जन-जन तक पहुंचाए.
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के मैं हूं मोदी परिवार का भी समर्थन किया और कहा कि 'मैं उस परिवार (मैं हूं मोदी परिवार) का हिस्सा हूं और हमारे परिवार का हिस्सा हमारे कार्यकर्ता हैं. इसमें कोई शक नहीं है.. उस परिवार में सब लोग आते हैं. मैं पहला ऐसा सांसद हूं जिसने अपना सौ फीसदी सांसद फंड अपने क्षेत्र स्टेडियम, रनिंग प्लेटफॉर्म बनाने में लगाया है.
दरअसल एनडीए से गठबंधन के बाद रालोद को यूपी में दो सीटें बागपत और बिजनौर मिली हैं. जयंत ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया है. इसके साथ ही योगी कैबिनेट में भी एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. रालोद ने मंत्रीपरिषद की एक सीट पर भी अपना प्रत्याशी उतारा है.
Lok Sabha Election: मायावती को मिला एक और नया साथी, गठबंधन में लड़ेंगी चुनाव, सामने आई ये तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)