UP News: संसद परिसर में आज गुरुवार (19 दिसंबर) की सुबह धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी के दो सांसद घायल हुए हैं. इसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस को इस पूरी घटना का जिम्मेदार बता रही है. वहीं इस घटना पर अब केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
इस घटना को लेकर रालोद चीफ जंयत चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-" धिक्कार है! धक्का सांसद नहीं, संसद को लगा है!. सदर परिसर में हुई इस धक्का-मुक्की में धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं. वहीं बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्म पाल ने फोन पर बात करके स्वास्थ्य की जानकारी ली हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए दिल्ली के आरएमएल अस्पताल जाएंगे.
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है. हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है, धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है."
क्या बोलीं प्रियंका गांधी
इस घटना को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे. संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं. जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है. इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की. अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है. इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें. इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता?. मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें."
Mathura News: बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास अपील, लगाए गए बैनर- पोस्टर