पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर जंयत चौधरी बोले- 'एक मजबूत आवाज शांत हो गई'
Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर यह पोस्ट किया.
UP News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. उनका निधन दिल्ली स्थित एआईआईएमएस में सोमवार की रात को हुआ है. सुशील कुमार मोदी करीब सात महीने से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने शोक व्यक्त किया है.
जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर एक पोस्ट किया और उन्होंने लिखा, 'सुशील कुमार मोदी जी का निधन. बिहार ही नहीं, देश की एक मज़बूत आवाज़ शांत हो गई. उन्हें मेरी भाव भीनी श्रद्धांजलि.' हालांकि उनके निधन की पुष्टि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई.
डिप्टी सीएम ने की पुष्टि
सम्राट चौधरी ने लिखा, "बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है." उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने X पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे."
उन्होंने आगे लिखा, 'पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. अपने संगठन कौशल,प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें.'
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोस्ट कर लिखा- 'बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता, श्री सुशील कुमार मोदी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित था. उन्होंने बिहार में पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए काफ़ी परिश्रम किया. बिहार के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.'