Muzaffarnagar Teacher Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक स्कूल से बेहद ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई है. वीडियो में एक स्कूल की टीचर को क्लास में एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाते नजर आ रही है. वीडियो के वायरल होने के साथ ही यह दावा किया गया है कि जिस बच्चे को दूसरे छात्रों ने थप्पड़ मारे वह मुस्लिम है. फिलहाल अब इस मामले में अब राजनीति शुरू होते नजर आ रही है.


मुजफ्फरनगर में एक समुदाय विशेष के छात्र को दूसरे छात्रों से पिटवाने के मामले में राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकराउंट एक्स पर कहा कि मुजफ्फरनगर स्कूल का वीडियो एक दर्दनाक चेतावनी है. उन्होंने कहा कि हमारा समाज धार्मिक विभाजन हाशिये पर खड़ा है. उनका मानना है कि ऐसा करना अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा को भड़का सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मुजफ्फरनगर के हमारे विधायक यह सुनिश्चित करेंगे कि यूपी पुलिस स्वत: मामला दर्ज करे और बच्चे की शिक्षा बाधित न हो!'






बच्चे के पिता से की बात


इसके साथ ही जयंत चौधरी ने एक्स पर बताया कि उन्होंने मुस्लिम छात्र के पिता से फोन पर बात भी की है. जयंत चौधरी ने लिखा 'मैंने अभी खुब्बापुर गांव के इरशाद जी से बात करी है, वह बहुत साहसी हैं और उन्हें विश्वास है की उनके साथ न्याय होगा. मैंने अपने तरफ से उन्हें कहा की इस दुखद वारदात को वो भूल जाएं क्योंकि हमारा समाज ऐसा नहीं है!'






पुलिस करेगी कार्रवाई


बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला टीचर कुर्सी पर बैठे नजर आ रही हैं. वहीं उनके सामने एक छात्र खड़ा दिख रहा है. जिसे उसकी ही क्लास के कुछ छात्र महिला टीचर के कहने पर सामने आकर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिला टीचर बच्चों को जोर से थप्पड़ मारने की बात कहते दिख रही है. फिलहाल मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: उन्नाव में 55 स्कूलों के टीचरों को नहीं मिलेगी इस महीने की सैलरी, जानिए क्या इसके पीछे का कारण