Women Reservation Bill: राज्यसभा में गुरुवार (21 सितंबर) को महिला आरक्षण बिल को लेकर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने बीजेपी पर तंज कसा है. राज्यसभा में जयंत चौधरी ने काल करे सो आज कर, आज करे सो अब. पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब. जयंत चौधरी राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को अपना समर्थन दिया और साथ ही इस बिल से संबंधित सवाल भी सदन के पटल पर रखे. 


जयंत चौधरी ने सदन में पटल पर रखे तीन सवाल


जयंत चौधरी ने राज्यसभा में तीन सवाल रखे, जिसमें उन्होंने पहला सवाल किया क्या महिलाओं को अब ये सिद्ध करने की जरूरत है कि उन्हें आरक्षण की जरूरत है या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने दूसरा सवाल किया कि परिसीमन आयोग की मौजूदा समय में जरूरत? वहीं उन्होंने तीसरा सवाल किया कि जब बिल को लागू होने में 10 साल लग ही जाएंगे तो बीजेपी सरकार ऐसी हड़बड़ी में सत्र बुला कर क्या सिद्ध करना चाहती है? 



जयंत ने राज्यसभा में वैज्ञानिकों को लेकर उठाई आवाज


इससे पहले जयंत चौधरी ने राज्यसभा वैज्ञानिकों को लेकर कहा कि "हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के लिए वैज्ञानिक संभावनाओं को बढ़ावा दे और सामाजिक अपराध को साथ मिल कर मात दें. कन्वेंशन सेंटरों की साज-सज्जा और अलग-अलग कम जरुरी चीजों पर हजारों करोड़ खर्च करने की जगह अगर सरकार विज्ञान के बजट को बढ़ा तो देश विज्ञान के क्षेत्र में ज्यादा विकास कर पाएगा." वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि "अगर टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी तो पूरा श्रेय भारतीय क्रिकेट टीम को जाएगा, BCCI को नहीं...ठीक उसी तरह विज्ञान के क्षेत्र में देश को मिली सफलता का पूरा श्रेय ISRO के वैज्ञानिकों को जाता है."


Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर डिपंल यादव ने किया OBC मतदाताओं का जिक्र, जानें- क्या बोलीं सपा सांसद