'यूपी उपचुनाव दंगल से कम नहीं', पहलवानों के बीच जाकर सियासी संदेश दे गए जयंत चौधरी?
Jayant Chaudhary News: हापुड़ के कुचेसर चौपला में महात्मा गंगादास की स्मृति में हुए कुश्ती दंगल में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया.
Jayant Chaudhary on UP BY Elections: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पहलवानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी एक बड़ा सियासी संदेश दे गए. रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी में होने जा रहा उपचुनाव किसी दंगल से कम नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत खेल के आयोजन में बड़ा केन्द्र बिन्दु बन रहा है. रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि यहां स्पोर्टिंग के बड़े इवेंट होने जा रहे हैं, आने वाले समय में ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए भी भारत तैयार है, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी में 10 सीटों पर होने जा रहा आगामी उपचुनाव भी किसी दंगल से कम नहीं है. इसके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे, जनता की अदालत में जाएंगे और वहां फैसला रखा जाएगा. हरियाणा में हुई भाजपा की जीत पर जयंत चौधरी ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में अप्रत्याशित नतीजे आए हैं.
आज विजय दशमी के दिन, हापुड़, कुचेसर मॉड, उत्तर प्रदेश में संत गंगादास जी की स्मृति में आयोजित कुश्ती दंगल; गाँव देहात की इस शानदार परंपरा से जुड़ने का मौक़ा मिला। pic.twitter.com/CWDdxxxZ4o
— Jayant Singh (@jayantrld) October 12, 2024
वहीं दंगल में आईं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिका हुड्डा ने कहा कि अगर बेटियां खेल के मैदान में जाना चाहती हैं तो उन्हें उनके घरवालों को जाने देना चाहिए. एक बार उन्हें मौका दिया जाना चाहिए, बेटियां जरूर अपने घर वालों का नाम रोशन करेंगी और अपने देश का नाम रोशन करेंगी.
बता दें कि हापुड़ के कुचेसर चौपला में महात्मा गंगादास की स्मृति में हुए कुश्ती दंगल में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया. यहां एक लाख एक हजार रुपये की दंगल में जोर दिखा रहे पहलवानों के हाथ मिलवाए और फिर उनका मनोबल बढ़ाया. इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि गंगादास जी की स्मृति में दंगल कार्यक्रम हो रहा है, उनकी साल 1857 की क्रांति में, जन जागरण में अहम भूमिका रही.
जयंत चौधरी ने कहा कि वह प्रथम देहात के लेखक रहे. उत्तर भारत के क्षेत्र में उनका बहुत सम्मान आज भी है. रालोद अध्यक्ष ने कहा कि कुश्ती दंगल हमारे बच्चों, नौजवानों में संस्कार पैदा करना, ऊर्जा पैदा करना, ये अच्छी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि भारत खेल के आयोजन में एक बड़ा केन्द्र बिन्दु बन रहा है. यहां स्पोर्टिंग का एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है, जिसमें वर्ल्ड के चैंपियन शूटिंग रेंज में शामिल होने आ रहे हैं. इसके बाद यूनिवर्सिटी गेम का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
देहरादून के परेड ग्राउंड में हुआ रावण दहन, CM धामी भी दशहरा कार्यक्रम में रहे मौजूद