Jayant Chaudhary News: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो हमारे किसान भाइयों के साथ सबसे बड़ा छल किया है, वह है एमएसपी के मुद्दे पर, और आज तक इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार ने किसानों को केवल गुमराह ही किया है. एमएसपी योजना के नाम पर किसानों को छला गया है. 


जयंच चौधरी ने कहा कि 2018 में सर छोटू राम की स्मृति में सरकार ने एक योजना की शुरूआत की थी जिसका नाम- अन्नदाता आय संरक्षण अभियान है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि एमएसपी, लागत की बात बहुत हो गई, हमें किसानों की आय बढ़ानी है. अच्छी बात है, लेकिन उन्होंने क्या किया. पहले साल इस योजना के लिए थोड़ा बजट था. इस साल 2023-24 के बजट में इसके लिए सिर्फ एक लाख रुपये दिए. ये योजना एमएसपी को सुरक्षित करने के लिए बनाई थी. इसका अब कुछ पता नहीं है. ये किसानों के साथ छल है. 


"मित्रों के लिए बनती हैं अब योजनाएं"


उन्होंने कहा कि जो हजारों करोड़ों रुपये नए संसद भवन को बनाने में लगाए, जिन पैसों से ड्रोन खरीद रहे हैं, अपने लिए हवाई जहाज खरीद रहे हैं, उस पैसे को किसानों के लिए खर्च करना चाहिए था. अब सरकार किसान भाइयों के हित के लिए योजनाएं नहीं बनाती, वह योजनाएं बनाती हैं कि उनके मित्रों के लिए, कि कैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों का पिछले दरवाजे से भारी-भरकम मुनाफा हो जाए, और हमारे किसान भाई ठगे रह जायें. 


पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की


जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि आज योजनाएं केवल मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जा रही हैं. रालोद प्रमुख ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि ये इस देश के किसान-कमेरे वर्ग की मांग है कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. केंद्र सरकार को एक किसान नेता को सम्मान देने में इतनी आपत्ति क्यों हो रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Exclusive: 'केंद्र सरकार ने मना नहीं किया है...', जाति जनगणना को लेकर abp न्यूज़ से बोलीं अनुप्रिया पटेल