UP Politics: 'खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी...खीर खाओ', जयंत चौधरी के ट्वीट से यूपी की सियासी हलचल तेज
Lok Sabha Election 2024: रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होना चाहते हैं, लेकिन जयंत चौधरी के ये ट्वीट लोकसभा चुनाव में उलटफेर के रूप में देखे जा रहे हैं.
![UP Politics: 'खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी...खीर खाओ', जयंत चौधरी के ट्वीट से यूपी की सियासी हलचल तेज RLD Chief Jayant Chaudhary Tweet on Eat Khichdi Pulao Biryani Kheer speculation alliance BJP UP Politics: 'खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी...खीर खाओ', जयंत चौधरी के ट्वीट से यूपी की सियासी हलचल तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/787af9a4f8046e23cd1bd286ece4dce41688733791188487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के ट्वीट से यूपी की सियासत में हलचल बढ़ गई है. बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच जंयत चौधरी के यह ट्वीट यूपी की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं. जयंत के इन ट्वीट को लेकर सवाल उठने लगे कि आखिर जयंत क्या पका रहे हैं. कहीं जयंत का ये गठबंधन को लेकर कोई बड़ा इशारा तो नहीं है क्या जयंत कोई बड़ा संकेत देना चाहते हैं. माना जा रहा है कहीं जयंत का यह संकेत एनडीए को लेकर तो नहीं है.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है कि-"खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी जो पसंद है खाओ! वैसे चावल खाने ही हैं तो खीर खाओ!" जयंत के इन ट्वीट ने उस बात को हवा देदी है जिसमें कहा जा रहा था कि जयंत चौधरी 2024 से पहले कोई बड़ा उलटफेर कर सकते हैं. हालांकि जयंत चौधरी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होना चाहते हैं, लेकिन जयंत चौधरी के ये ट्वीट लोकसभा चुनाव 2024 में उलटफेर के रूप में देखे जा रहे हैं.
बता दें कि इस समय में जयंत चौधरी की रालोद और अखिलेश यादव की सपा का गठबंधन है. हालांकि माना जा रहा है कि पिछले काफी समय से दोनों नेताओं के रिश्ते में दूरी आ गई है. विधानसभा चुनाव में रालोद नेताओं को सपा के सिंबल पर भी चुनाव लड़ना पड़ा था और निकाय चुनाव में भी रालोद के क्षेत्र में सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे थे. इस बात को लेकर रालोद के जमीनी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. अब जयंत चौधरी के इस ट्वीट से फिर राजनीति तेज हो गई है. अब दोनों नेता लोकसभा चुनाव के लिए अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)