UP Politics: क्या BSP को INDIA गठबंधन में लेकर आ रही है RLD? अखिलेश यादव से मिले जयंत चौधरी के सुर
बीएसपी के इंडिया गठबंधन में आने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से अब जयंत चौधरी के सुर मिलने लगे हैं. उन्होंने मायावती (Mayawati) के गठबंधन के साथ आने पर प्रतिक्रिया दी है.
UP News: बीते कुछ दिनों के दौरान इंडिया गठबंधन में बीएसपी (BSP) को लाने पर जमकर राजनीति हो रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस के ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. लेकिन अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आरएलडी (RLD) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का साथ मिला है. दोनों नेताओं ने मायावती का नाम लिए बिना जुबानी हमला बोला है.
जयंत चौधरी से पूछा गया कि क्या आरएलडी बीएसपी को गठबंधन में लेकर आ रही है? इसपर उन्होंने कहा, 'मैं देखता रहता हूं बहुत रिपोर्ट होती है. कोई पक्ष में बोलता है और कोई विपक्ष में बोलता है. सच्चाई ये है कि बीएसपी का खुद का रूख नहीं है. ये चर्चा आप भी चला रहे हो लेकिन क्या आपने उनके तरफ से कोई बयान सुना है कि मैं इंडिया गठबंधन में आने चाहती हूं.'
दरअसल, पहले अखिलेश यादव ने पहले मायावती को लेकर सवाल खड़े किए थे. जब उनसे बीएसपी के इंडिया गठबंधन में आने से जुड़ा सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा था, 'चुनाव से पहले की गारंटी तो ले रहे हैं उसके बाद की गारंटी कौन लेगा.'
सीटों के बंटवारे पर दिया जवाब
जब गठबंधन में सीट शेयरिंग पर जंयत चौधरी से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, 'बात चल रही है. हम पूरे यूपी में लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बात कुछ ही समय में तय हो जाएगी. समाजवादी पार्टी और लोकदल के बीच बातचीत चल रही है. हमलोग तय कर लेंगे. रणनीति बनती है तो पर्दे के पीछे चीजें तय होती है.'
उन्होंने कहा कि जब भी कोई गठबंधन होता है तो आसानी से नहीं होता है. हर पार्टी की अपनी आवश्यकता होती है. हर कोई अपनी पार्टी को बढ़ाना चाहता है मैं भी चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ भी न्याय हो. लेकिन हम एक बड़े उद्देश्य को लेकर चल रहे हैं. हमारे बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं और आपस में एक सम्मान है.