UP Politics: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी की लिखा पत्र, रखी ये बड़ी मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पत्र लिखकर किसानों से जुड़ी एक बड़ी मांग की है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पत्र लिखा है. आरएलडी प्रमुख ने अपने पत्र में सीएम योगी से गन्ना किसानों के भूगतान को लेकर मांग की है. पत्र में उन्होंने सीएम से बजट सत्र के दौरान गन्ने का लाभकारी मूल्य अतिशीघ्र घोषित करने की मांग रखी है.
जयंत चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, "गन्ने का वर्तमान पेराई सत्र आधे से ज्यादा बीत चुका है. किन्तु सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की है. गन्ना किसान बिना यहा जाने कि उसके उत्पाद की क्या कीमत मिलेगी, मिलों को लगातार गन्ना की आपूर्ति करने को विवश हैं. कोई भी उत्पाद ऐसा नहीं होगा, जिसका मुल्य जाने बिना उत्पादक निरंतर उसकी आपूर्ति करता रहे."
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखा पत्र@RLDparty @jayantrld @BJP4UP @CMOfficeUP pic.twitter.com/fziwSThebT
— P N Himanshu (@pn_himanshu) January 21, 2023
विधानसभा चुनाव की दिलाई याद
आरएलडी चीफ ने आगे लिखा है, "यूपी में विधान सभा चुनाव आसन्न थे तब आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ना पेराई सत्र के लिए 26 दिसंबर 2021 को गन्ने का मूल्य घोषित कर दिया था. उस समय अदालत के आदेश के साथ ही बीजेपी सरकार ने भी गन्ना मूल्य का भूगतान 14 दिन में करने और विलंब होने पर ब्याज के साथ भुगतान करने की घोषणा की थी."
उन्होंने लिखा, "सत्र 2022-23 के लिए गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने की वजह से गन्ना किसान बहुत दुखी हैं. राष्ट्रीय लोकदल के आह्वान पर किसान संदेश अभियान के माध्यम से प्रदेश के कई क्षेत्रों के किसानों ने लाभकारी मूल्य उचित मांग आपके समक्ष रखी है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि वर्तमान सत्र के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य अतिशीघ्र घोषित करें." बता दें कि बीते कुछ दिनों में गन्ना किसानों का मुद्दा जयंत चौधरी काफी उठाते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर ये पत्र लिया है.