UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. वहीं इस भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयु में छूट की मांग कर रहे हैं. ओवरएज हो गए अभ्यार्थियों का कहना है कि उन्हें इस भर्ती के लिए आयु सीम में छूट दी जानी चाहिए. अब इस मामले में रालोद मुखिया जयंत चौधरी का भी अभ्यार्थियों का साथ मिला है.
राज्यसभा सांसद और रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में रालोद विधायक ने सीएम योगी से ओवरएज हो गए अभ्यार्थियों को छूट देने की बात कही है.
रालोद नेता ने अपने लेटर में लिखा- "माननीय मुख्यमंत्री 23 दिसंबर 2023 के समाचार पत्रों में यूपी पुलिस में भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है. जिसमें आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है. यूपी पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है. प्रदेश में पिछली भर्ती 16 नवंबर 2018 को हुई थी. इस तरह इन पांच वर्षों के दौरान पुलिस में कोई भर्ती न होने के चलते प्रदेश के लाखों युवा इस आयु सीमा से बाहर जा चुके हैं."
इसके आगे रालोद विधायक ने लिखा- "इस तथ्य को देखते हुए इस अंतराल में भर्ती से वंचित प्रदेश के लाखों युवाओं की मौजूदा भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग एक दम औचित्यपूर्ण एवं न्यायसंगत है. मेरा भी ऐसा मानना है की प्रदेश के युवाओं को भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान की जानी चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि उपरोक्त तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए आप प्रदेश के युवाओं की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और मौजूदा भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान करेंगे."
जानें क्या है आयु सीमा
बता दें कि यूपी पुलिस की इस भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल तय की गयी है. इस हिसाब से इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गयी है. इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमानुसार 5-5 वर्ष की छूट दी गई है.