UP News: राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) प्रमुख ने यूपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज सका है. ये तंज उन्होंने छुट्टा जानवरों को पकड़ने के अभियान में मैनपुरी (Mainpuri) सीडीओ के आदेश की वायरल हो रही फोटो (Viral Photo) पर कसा है. इस दौरान आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अपने ट्वीट में आदेश की कॉपी शेयर किया है. 


क्या लिखा ट्वीट में
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "ये था वो मास्टप्लान जिसका जिक्र प्रधान मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में किया था - ‘10 मार्च को दोबारा सरकार बनने पर आवारा पशु के लिए ऐसा इंतजाम किया जाएगा जिससे गोबर से भी पशुपालकों की कमाई हो’! प्रदेश के शिक्षक अब सांड को पकड़ेंगे." इसमें आदेश की कॉपी पर उस पांचवे नंबर को चिन्हित किया गया है. जिसमें कहा गया है, "निराश्रित गोवंश पकड़े जाने हेतु अभियान चलाया जाएगा. जिसमें समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहयोग करेंगे."



क्या है मामला
बता दें कि मैनपुरी में मुख्य विकास अधिकारी ने 23 मार्च को एक बैठक बुलाई थी. ये साप्ताहिक समीक्षा बैठक थी. साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे. जिसमें आदेश दिया गया कि हर महीने की 5,15 व 25 तारीख को निराश्रित गोवंश को पकड़ने का अभियान चलेगा. जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी भी सहयोग करेंगे. इस मसले पर अब आरएलडी प्रमुख ने सरकार और पीएम पर तंज कसा है. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली दौरे पर आनंदीबेन पटेल ने की पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गजों से मुलाकात, राष्ट्रपति चुनाव की अटकलें शुरू


Kanpur News: बीजेपी का समर्थक होने के नाते पड़ोसियों ने पीटा, मुस्लिम शख्स का दावा, पुलिस ने दर्ज किया मामला