Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. पश्चिम में प्रभाव रखनेवाली राष्ट्रीय लोक दल अब पूरब तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. रालोद जल्द गोरखपुर, बनारस, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़ जैसे जिलों में अगले महीने सम्मेलन और बैठकें करनेवाली है. उत्तर प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटकर रालोद आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. ए श्रेणी में लोकसभा की 25 सीटों को रखा गया है. 25 सीटों में अधिकतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आती हैं. इन सीटों पर रालोद खुद को मजबूत मानती है.


पश्चिम से पूरब की ओर चली रालोद


रालोद नेताओं का मानना है कि सी श्रेणी की 25 सीटों पर पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है. सी श्रेणी में पूरब की सीटें आती हैं. इसलिए पार्टी को पूर्वांचल के गोरखपुर, बनारस, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़ जैसे जिलों पर फोकस करने की आवश्यकता है. अगले महीने से रालोद पूरब में सम्मेलन और बैठकों का दौर शुरू करने जा रही है. रालोद ने बी श्रेणी में लोकसभा की लगभग 20 सीटों को रखा है. पूरब में पार्टी का विस्तार करने के लिए रालोद ने कई कार्यक्रम बनाए हैं.


लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारी


23 से 31 दिसंबर तक चलो गांव की ओर चौपाल, पदयात्रा, नुक्कड़ सभा के जरिए जनता तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी. 7 जनवरी को मेरठ में युवा संसद का आयोजन किया जाएगा. 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी. युवा संकल्प यात्रा के तहत युवा सम्मेलन, किसान सम्मेलन, लोकतंत्र-संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन होगा. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर युवा संकल्प यात्रा का समापन होगा. 12 फरवरी को चौधरी अजीत सिंह की जयंती से 28 फरवरी चंद्रशेखर आजाद की जयंती तक मंडल सम्मेलन किया जाएगा. मंडल स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, भाईचारा सम्मेलन, महिला और मजदूर सम्मेलन पूरे प्रदेश में होंगे. 


UP Politics: कांग्रेस से तल्खी के बीच 'इंडिया' गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- 'हमारा नया गठबंधन...'