INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से कांग्रेस के साथ गठबंधन को आगे जारी नहीं रखने को एलान किया गया है. आप नेता गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ दिल्ली में गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए ही था. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आप अकेले मैदान में उतरेगी. जिस पर अब राष्ट्रीय लोक दल की प्रतिक्रिया सामने आई है.


रालोद नेता मलूक नागर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलग होने की घोषणा पर कहा कि ये गठबंधन तो पहले से ही टूटा हुआ था. रालोद नेता ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि, "ये (इंडिया अलाइंस) तो पहले ही टूटा हुआ था..दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ लड़ रहे थे फिर पंजाब में दोनों अलग-अलग लड़ रहे थे, ये चुनाव से पहले ही, पहले पश्चिम बंगाल में टूटा, बिहार में टूटा और देश के कई हिस्सों में टूटा तो ये तो टूटना है ही और बिखरना ही है."


दिल्ली में टूटा इंडिया अलाइंस!
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन में कांग्रेस तीन और आप चार सीटों पर चुनाव लड़ी थी. दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा और एक दूसरे के कार्यकर्ता भी एकजुट दिखाई दिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार के लिए भी पहुंचे थे.  बावजूद इसके दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी की जीत हुई. इंडिया गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिली.  


NDA या INDIA किसके साथ जायेंगे चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'जहां जरूरत होगी...'


दिल्ली में मिली हार के बाद गोपाल राय ने विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें हार की समीक्षा की गई और आगामी रणनीति बनाई गई. इस बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा.