Muzaffarnagar Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर महापंचायत को RLD का पूर्ण समर्थन, पार्टी नेताओं से शामिल होने की अपील की
Muzaffarnagar Mahapanchayat: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने मुजफ्फरनगर महापंचायत का पूर्ण समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं से महापंचायत में शामिल की अपील की.
Muzaffarnagar Mahapanchayat: 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इस महापंचायत को आरएलडी का भी पूर्ण समर्थन मिल रहा है. आरएलडी ने अपने सभी पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पार्टी के पदाधिकारियों, जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों को इस पंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने को कहा है.
आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे का कहना है कि बीजेपी ने किसानों का अपमान किया है, उनकी कोई सुध नहीं ली है और इसीलिए आरएलडी लगातार किसानों के साथ है और इस महापंचायत को अपना पूरा समर्थन दे रही है. वहीं कई बड़े किसान संगठन और किसान नेता लगातार उत्तर प्रदेश के कई गांव में पंचायत के माध्यम से लोगों और किसानों से महापंचायत में पहुंचने की अपील कर रहे हैं.
वहीं गन्ना मंत्री के गन्ने का जल्द समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के बयान पर आरएलडी का साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी केवल सियासी रोटी सेंक रही है. उनका कहना है कि 4 साल से महंगाई इतनी बढ़ गई, डीजल के दाम बढ़ गए लेकिन इसके बावजूद गन्ने का समर्थन मूल्य इस सरकार ने नहीं बढ़ाया है.
उनका कहना है कि लगातार 9 महीने से किसान तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, उसके बावजूद सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. वो साफ तौर पर कह रहे हैं कि मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत अपने आप में ऐतिहासिक होगी इसमें काफी भीड़ जुटेगी.
इसे भी पढ़ेंः
ABP Cvoter Survey: योगी सरकार के काम से कितना खुश हैं लोग, क्या है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा? जानें