Meerut BJP BSP Fight Video: मेरठ नगर निगम की बैठक में पार्षदों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को बसपा पार्षदों से मुलाकात की. नगर निगम के संग्राम पर आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा कि सीएम गुंडों को यूपी से बाहर भेजने की बात करते हैं फिर मारपीट करने वाले कौन हैं?
उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में दंगल हुआ था. जिम्मेदारों ने आग में घी डालने का काम किया. ऐसा कभी नहीं देखा होगा कि मंत्री लात-घूंसे मार रहे हैं. ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के द्वारा पार्षदों की पिटाई करने की वायरल वीडियो पर कहा कि इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद किसी जजमेंट की जरूरत नहीं. पुलिस क्या इंतजार कर रही थी? सीएम तय करें उनकी टीम के लोग सड़कों पर क्या ऐसे पीटेंगे.
जयंत चौधरी का बीजेपी सरकार पर निशाना
रालोद चीफ ने कहा कि पहली तहरीर को क्यों बदला गया? क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की सुनवाई कैसे होगी जब पार्षद को ही पीटा जाएगा. गांव, समाज पंचायत जो फैसला चाहेगा आरएलडी उसके साथ है. जयंत चौधरी घोपला गांव में सपा पार्षद कीर्ति घोपला से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इसके अलावा बसपा पार्षद आशीष चौधरी से मिलने जाहिदपुर गांव भी गए थे.
मेरठ नगर निगम की बैठक में हुआ था विवाद
जयंत चौधरी ने साथ ही एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नए साल पर उम्मीद और खुशी के माहौल में, मेरठ, मुजफ्फरनगर में अपनों के दुख साझे किए. बता दें कि, मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को विवाद हो गया था. जिसके बाद बीजेपी नेता और ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के सपा और बसपा पार्षदों को थप्पड़ जड़ने की वीडियो वायरल हो गई थी. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी सीएम योगी पर निशाना साधा है और मामले में कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-