नोएडाः नए कृषि कानून के विरोध में किसान संगठन काफी लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर किसान संगठन महापंचायत का भी आयोजन कर चुके हैं. वहीं, मंगलवार को आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल में कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे. जयंत चौधरी का युवाओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
किसान महापंचायत में पहुंचे जयंत चौधरी
कृषि कानून के विरोध में RLD नेता जयंत चौधरी ताबड़तोड़ किसान महापंचायत कर RLD को सबसे ज्यादा किसान हितैषी पार्टी बताने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही वह लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर किसानों को बता रहे हैं कि यह उनके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. उनका कहना है कि अगर हम आज इस कानून का विरोध नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमसे जवाब मांगेगी.
महंगाई को लेकर सरकार से सवाल
मंगलवार को हुई महापंचयत में RLD नेता जयंत चौधरी काफी जोश में दिखाई दिए. उन्होंने महंगाई से लेकर पेट्रोल, डीजल के दामों तक सभी मुद्दों को महापंचायत में उठाया. इसके साथ ही उन्हें केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला करते हुए दिखे. जयंत ने कहा कि मौजूदा स्थिति में कानून के विरोध में हमारे कई किसान भाइयों ने अपनी जान तक गंवा दी लेकिन सरकार उनकी सुध लेने नहीं पहुंची.
कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं. जिसके बाद हर विपक्षी पार्टी अब किसानों के इस धरने को अपना हथियार बना अपनी चुनावी जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है और इस कड़ी में सबसे आगे RLD खड़ी दिख रही है.
इसे भी पढ़ेंः
हरियाणा: दुष्यंत चौटाला के विधायक का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 15 दिनों में किसानों को मुद्दे हल करे नहीं तो...
इस राज्य की गलती से बीजेपी ने ली सीख और त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाया?