मेरठ: मेरठ के करनावल में आयोजित महापंचायत में पहुंचे आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर काफी सधा हुआ बयान दिया. उन्होंने कहा कि, इस सरकार को किसानों की मांगों को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए, क्योंकि जो कानून किसानों के लिए लाया गया है, जब उन्हें वह मंजूर नहीं है तो सरकार उस कानून को छह महीने होल्ड करे, और किसानों को बताएं, उस कानून के बारे में समझाएं और फिर लेकर के आए.
बिल के बारे में किसानों को बताएं
साथ ही 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, वह किसानों का साथ अपने तरीके से दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. किसानों के समर्थन में आयोजित महापंचायत में शिरकत करते हुए, जयंत चौधरी ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं. किसानों का आंदोलन जहां जहां चल रहा है, वे वहां-वहां पहुंच रहे हैं. आरएलडी पूरी तरह से किसान आंदोलन के समर्थन में है और सरकार को भी चाहिए कि जिस कानून से जनता दुखी है, उस कानून को वापस ले. उन्होंने कहा कि, जनता को बताएं, उन्हें समझाए, जब जनता उस कानून पर अपनी सहमति जता दे, तब उस कानून को लेकर के आए.
सरकार और किसानों के बीच सहमति की उम्मीद
वहीं, जयंत चौधरी ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि 26 जनवरी से पहले सरकार और किसानों की होने वाली बातचीत में सहमति बन जाए और ट्रैक्टर मार्च की नौबत ही ना आए. क्योंकि उम्मीद पर दुनिया कायम है. वहीं, इस महापंचायत में कई दिनों से किसान और आरएलडी के कार्यकर्ता पहुंचे थे. महापंचायत में रागिनी का भी आयोजन किया गया था और किसानों की आवाज रागिनी के माध्यम से भी उठाने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें.
UP Panchayat Chunav 2021 Reservation: आज जारी हो सकती है आरक्षण की नई नीति, ये बदलाव संभव