Lok Sabha Election 2024 Congress List: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को दूसरी लिस्टी भी जारी कर दी. इस लिस्ट में भी यूपी की किसी सीट पर प्रत्याशी नहीं घोषित किया गया है. जिसे लेकर अब राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने निशाना साधा है. 


जयंत चौधरी के करीबी और रालोद नेता रोहित अग्रवाल अक्सर कई मुद्दों पर खुल कर अपनी राय रखते हैं. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट आई तो इसमें भी यूपी के किसी उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं था. जिसके बाद ये अमेठी और रायबरेली को लेकर फैसले में हो रही देरी पर कई तरह के कयास लग रहे हैं. क्या इस बार कांग्रेस बिना गांधी परिवार के है यूपी की लड़ाई लड़ेगी?


रालोद नेता ने कसा तंज
रालोद नेता ने इसे लेकर कांग्रेस पाटीं पर निशाना साधा और कहा कि अगर अमेठी और रायबरेली जैसी सीटों पर भी प्रत्याशियों के लिए अगर कांग्रेस पार्टी को सोचना पड़े तो इसका मतलब है कांग्रेस में कुछ नहीं है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस को अगर रायबरेली और अमेठी में कैंडिडेट उतारने के लिए इंतजार करना पड़े तो कांग्रेस में क्या ही बचा है?'



दरअसल यूपी में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें मिली है. इनमें गांधी परिवार की परंपरागत सीटें अमेठी और रायबरेली भी शामिल है. जहां से हमेशा गांधी परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते आए हैं. अब तक कांग्रेस दो लिस्ट जारी कर चुकी है लेकिन इनमें से यूपी के किसी प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं है. 


पहली लिस्ट में राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने का एलान तो किया गया है लेकिन वो अमेठी से फिर चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर कयास लग रहे हैं वहीं सोनिया गांधी के राज्य सभा जाने के बाद माना जा रहा था कि प्रियंका गांधी के इस सीट से डेब्यू कर सकती हैं लेकिन वो भी साफ नहीं है. 


इन तमाम बातों के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार गांधी परिवार यूपी से चुनाव नहीं लड़ेगा. अमेठी में राहुल गांधी की हार के बाद क्या रायबरेली सीट भी कांग्रेस छोड़ देगी. 


UP Politics: बड़ा 'राज पाट' मिलने के बाद गदगद हुए ओम प्रकाश राजभर, दी पहली प्रतिक्रिया