Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं में छत पर खेल रहे दो मासूम बच्चों की बाल काटने वाले उस्तरे से निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके बाद इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं कई राजनीतिक दलों की भी इस प्रतिक्रिया आई है. जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के नेता रोहित अग्रवाल ने भी इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया. 


बदायूं में जिस तरह से मामली विवाद के बाद घर में घुसकर आरोपियों ने दो बच्चों का गला काट दिया, उससे हर किसी की रूह कांप गई. इस घटना पर जयंत चौधरी के करीबी और रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने आक्रोश जाहिर करते हुए इसे क्रूरता का प्रतीक बताया. 


रालोद नेता ने जताया गुस्सा
रोहित अग्रवाल ने एक्सपर्ट लिखा, 'बदायूं का हादसा मानवता को शर्मसार करने वाला है, दो बच्चों के निर्मम हत्या यह क्रूरता का प्रतीक है..' रालोद नेता ने इस दौरान पुलिस की त्वरित कार्रवाई की भी तारीफ की और कहा कि, 'उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में अपराधी को मार गिराया'



बीजेपी सांसद ने भी दी प्रतिक्रिया
इस दर्दनाक घटना पर बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बदायूं में हुई घटना को दुखद और मार्मिक बताया और कहा, ये सिर्फ उस परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बदायूं परिवार के लिए दुखद घटना हैं. इसलिए यहां के लोग उस परिवार के साथ सड़क पर रहे भी...लेकिन, प्रशासन ने भी त्वरित रूप से कार्रवाई की और जो मुख्य आरोपी था उसका एनकाउंटर हो चुका हैं. 


आपको बता दें कि मंगलवार शाम को बदायूं सैलून चलाने वाले जावेद और साजिद ने मामूली विवाद में विनोद और संगीता के दो मासूम बच्चों की घर में घुसकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी जावेद को एनकाउंटर में मार गिराया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव हैं. गुस्साए लोगों ने उनकी दुकान पर पथराव किया और तोड़फोड़ की.


Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर मामले में चश्मदीद ने बताया 'सच', किया बड़ा दावा