(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तीन राज्यों में मिली जीत का BJP ने संसद में मनाया जश्न, रालोद को नहीं आया पसंद, जयंत के करीबी बोले- ये क्या तमाशा...
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है. सदन में बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी की मौजूदगी में जीत का जश्न मनाते हुए 'तीसरी बार मोदी सरकार' के नारे लगाए.
Assembly Election Results 2023: विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत के बाद बीजेपी नेताओं ने सोमवार (4 दिसंबर) को संसद में जश्न मनाया है. जो रालोद नेता को पसंद नहीं आया. रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के करीबी रोहित अग्रवाल ने एक्स पर इस जश्न की वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि विपक्ष करे तो हंगामा और ये करें तो उत्साह, ये क्या तमाशा हो रहा है सदन के अंदर.
दरअसल, तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित बीजेपी सांसदों ने सोमवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'बार-बार मोदी सरकार' के नारे लगाकर जीत का जश्न मनाया है. आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है.
विपक्ष करें तो हंगामा और यह करें तो उत्साह। यह क्या तमाशा हो रहा है सदन के अंदर। https://t.co/JafFdDlCH9
— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) December 4, 2023
चार राज्यों के चुनाव नतीजे
रविवार को राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम जारी किए गए थे. इनमें तीन राज्यों में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो सीटें मिली हैं. विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए चुनाव हुए थे.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत
मध्य प्रदेश में बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर बंपर जीत मिली. जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत हासिल हुई. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 90 में से 54 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस के हिस्से में 35 सीटें गईं. तेलंगाना में 119 सीटों में से कांग्रेस को 64 सीटें और बीआरएस को 39 सीटों पर जीत मिली. बीजेपी ने आठ सीटें और अन्य ने भी आठ सीटों पर जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें-