Wrestlers Protest Delhi: जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों का राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने समर्थन किया है. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में रालोद के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Saran Singh) की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि भारत में एक शख्स के लिए दो कानून नहीं हो सकते. यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी का कानून बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर भी लागू होना चाहिए. रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए अलग नियम नहीं होना चाहिए. खिलाड़ियों को जाति बिरादरी में बांटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं.
ज्ञापन सौंपकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग
राष्ट्रीय लोक दल महानगर अध्यक्ष गुलरेज सिद्दीकी ने पहलवान बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना की घोर निंदा की. उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर राष्ट्रीय लोक दल आंदोलन करेगी. कार्यकर्ता चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. हम महिला पहलवानों को इंसाफ दिला कर रहेंगे.
पुरकाजी से रालोद विधायक अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 22 दिनों से हमारी बहन बेटियां जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर हैं. हमारे राष्ट्रीय नेता जयंत चौधरी ने महिला पहलवानों के मुद्दे को बड़ी प्रमुखता से उठाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारा एक ही मकसद है. पुरकाजी विधायक ने कहा कि गिरफ्तारी में आम आदमी और सांसद का फर्क हो रहा है. कानून सबके लिए बराबर होने चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर क्या बोले रालोद नेता?
उन्होंने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग की. पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश का गौरव और मान सम्मान बढ़ाने पर पीएम मोदी बेटियों को फोन करते हैं. आज उनके आंदोलन का 22वां दिन होने के बावजूद सरकार का प्रतिनिधि नहीं भेजा गया.