BSP, चंद्रशेखर और सपा के बाद RLD की दिल्ली चुनाव में एंट्री? फाइनल फैसले का हो रहा इंतजार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक और पार्टी की एंट्री हो सकती है. राष्ट्रीय लोकदल भी इस चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार सकता है.
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी हो गई है. दिल्ली चुनाव में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल भी किस्मत आजमा सकती है. हालांकि अभी पार्टी को अपने हाईकमान के फाइनल फैसले का इंतजार है.
दिल्ली में आरएलडी नेता निशा चौधरी ने कहा है कि आरएलडी कितनी सी पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा. पूरे दल बल के साथ हम चुनाव लड़ेंगे. जाट समाज एकजुट है. हमलोग एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे है इसलिये बौखाला गये हैं. वहीं आरएलडी सांसद राजकुमार सांगवान ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि चुनाव हमलोग मजबूती से लड़ेंगे. केजरीवाल ने जनता के साथ धोखा किया है.
बता दें सपा ने दिल्ली में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है हालांकि उन्होंने आम आदमी पार्टी को समर्थन किया है. वहीं बसपा ने इस चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान किया है. बसपा नेता आकाश आनंद ने कई इलाकों में दौरा भी किया है. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
दिल्ली में यूपी, खासतौर से पूर्वांचल और पश्चिम की आबादी मतदाता हैं. यूपी की सभी पार्टियों की कोशिश है कि वह इन मतों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हों.