Chandan Chauhan Resigned: उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा से रालोद विधायक चंदन चौहान ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. चंदन चौहान बिजनौर से नवनिर्वाचित सांसद हैं और वह बिजनौर से RLD के सांसद चुने गए हैं. चंदन चौहान एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल की टिकट पर बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. 


बिजनौर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद चंदन चौहान अपनी सांसदी बरकरार रखने के लिए उन्होंने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया है. चंदन चौहान ने गुरुवार को विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया है. चंदन चौहान मुजफ्फरनगर की मीरापुर से विधायक थे. आज उन्होंने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया है. चंदन चौहान का मुकाबला बिजनौर में इंडिया एलायंस की तरफ से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी दीपक से था. चंदन चौहान ने सपा प्रत्याशी को 37508 वोटों से चुनाव में शिकस्त दी थी. चंदन चौहान को कुल 40493 वोट मिलें थें.


क्या था बिजनौर लोकसभा का रिजल्ट
हाल ही में साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर लोकसभा सीट से रालोद के टिकट पर लड़े चंदन चौहान ने समाजवादी पार्टी के दीपक को हराया है. चंदन चौहान मुजफ्फरनगर की मीरपुर विधानसभा से विधायक थे. हालांकि यह विधानसभा बिजनौर लोकसभा के अंतर्गत ही आती है. बिजनौर लोकसभा के अंतर्गत मुजफ्फरनगर की दो विधानसभा पुरकाजी और मीरपुर आती हैं. इसके साथ ही बिजनौर की दो विधानसभा बिजनौर और चांदपुर, वहीं मेरठ की हस्तिनापुर भी इस लोकसभा के अंतर्गत आती है.


विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी प्रत्याशी को हराया था चुनाव
चंदन चौहान, जो कि गुर्जर समुदाय से आते हैं, मुजफ्फरनगर के मीरापुर से पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में भाजपा के प्रशांत चौधरी को 27,380 से अधिक मतों के अंतर से हराया. चंदन सिंह चौहान के दादा चौधरी नारायण सिंह यूपी के पहले उपमुख्यमंत्री थे. उनके पिता संजय सिंह चौहान ने 15वीं लोकसभा में बिजनौर का प्रतिनिधित्व किया था.


ये भी पढ़ें: बस्ती में युवक की कनपटी पर कट्टा सटाकर दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज