Jayant Chaudhary on Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को फाइनल मुकाबले से पहले ओवरवेट के चलते अयोग्य घोषित होने पर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) सांसद जयंत चौधरी भावकु हो गए हैं. रालोद मुखिया जंयत चौधरी विनेश फोगाट के मामले को लेकर कहा सरकार भी मामले को देख रही है और हम अपील प्रक्रिया का पालन करेंगे.
ओलंपिक में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर रालोद सांसद जयंत चौधरी ने कहा-"यह बहुत दुखद है, उसने बहुत मेहनत की और यह बहुत बुरा लगा. वह एक मजबूत महिला है, खिलाड़ियों और सैनिकों ने जिस स्तर की मेहनत की है, वह आम लोगों के लिए अकल्पनीय है. पूरा देश उसके साथ है, सरकार भी मामले को देख रही है और हम अपील प्रक्रिया का पालन करेंगे."
इसके साथ ही विनेश फोगाट के मामले को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- "पूरा देश विनेश फोगट को बधाई देने के लिए पीएम से ट्वीट की उम्मीद कर रहा था, न कि उन्हें सांत्वना देने के लिए. जिस जल्दी उन्होंने आज ट्वीट किया, अगर उन्होंने खेल मंत्रालय को उसी तरह लड़ने के लिए कहा होता, तो परिणाम अलग होते."
क्या बोलीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बताया कि विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली है. मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं.
UP By Elections 2024: सीसामऊ सीट पर नहीं होगा उपचुनाव? सपा नेता का चौंकाने वाला दावा