RLD का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन? 14 फरवरी को दिल्ली में होगा चुनाव
Jayant Chaudhary News: 14 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसमें पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा.
UP News: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष का चुनाव आगामी 14 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित अधिवेशन में किया जाएगा. आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बताया कि आगामी 14 फरवरी को दिल्ली में दल का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसमें पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले 12 फरवरी को रालोद संस्थापक चौधरी अजित सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलाये जाने वाले कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश सरकार की 'विफलताएं' बताने के लिये घर-घर जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 19 फरवरी तक चलेगा.
रालोद राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी मथुरा जिले से करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम 'सरकार की विफलता हजार, लोकदल चला जनता के द्वार' रखा गया है. त्यागी ने एक सवाल पर कहा कि अभी तक किसानों को पिछले साल के गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान नहीं हुआ है और चालू वर्ष में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी अब तक घोषित नहीं किया गया है.
जयंत चौधरी ने योगी को पत्र लिखा था
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पत्र लिखा था. आरएलडी प्रमुख ने अपने पत्र में सीएम योगी से गन्ना किसानों के भूगतान को लेकर मांग की. पत्र में उन्होंने सीएम से बजट सत्र के दौरान गन्ने का लाभकारी मूल्य अतिशीघ्र घोषित करने की मांग रखी.
जयंत चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, "गन्ने का वर्तमान पेराई सत्र आधे से ज्यादा बीत चुका है. किन्तु सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की है. गन्ना किसान बिना यह जाने कि उसके उत्पाद की क्या कीमत मिलेगी, मिलों को लगातार गन्ना की आपूर्ति करने को विवश हैं. कोई भी उत्पाद ऐसा नहीं होगा, जिसका मुल्य जाने बिना उत्पादक निरंतर उसकी आपूर्ति करता रहे."