कृषि कानूनों के विरोध में आरएलडी की मथुरा में लगातार किसान महापंचायत हो रही है. आरएलडी खोई हुई अपनी सियासी जमीन को किसान महापंचायत की आड़ में तलाश रही है. आरएलडी ने मांट इलाके में किसान महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत के दौरान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग रखी और जयंत चौधरी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही साथ योगी-मोदी को झूठा ब्रांड बताया.


आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हमारा समर्थन किसानों के लिए है, जो अपना घर परिवार छोड़ कर आ रहा है. वह इसलिए आ रहा है कि वह सरकार को जगाना चाहता है. अपनी ताकत का सरकार को एहसास कराना चाहता है और अपने साथियों को जगाना चाहता है. किसान को आज भी भाव नहीं मिल रहा है और कल भी नहीं मिलेगा व्यवस्था चरमरा जाएगी. किसान के किसी भी फायदे के लिए यह कानून नहीं है. यह कानून पूजी पतियों के लिए बनाया गया है. किसानों के ऊपर थोपा जा रहा है. आंदोलन देशव्यापी बन चुका है और तेज हो गया है. हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में एक-एक दिन में कई कई बड़ी पंचायत किसानों की हो रही है.


जयंत चौधरी ने अरुण सिंह के बयान पर किया पलटवार 


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के बयान 'किसान मोदी जी के पक्ष में है, जो लोग धरने पर बैठे हैं वह विरोधी हैं धरना जल्द खत्म हो जाएगा' पर जयंत चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि यह देश मोदी जी से छोटा है या फिर बड़ा, इस देश के किसान मोदी जी से छोटे हैं या फिर बड़े, क्या देश में मोदी ही मोदी चलेगा, इस देश में 80 प्रतिशत आबादी गांव में रहने वाले किसान देश को बनाने वाले देश पर कुर्बान होने वाले उनकी चलेगी या फिर अकेले एक की, दो लोगों की नहीं चल सकती देश में चलेगी तो सिर्फ एक की ही चलेगी किसान की.


आरएलडी नेता ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना 


यूट्यूब चैनल पर सरकार की नजर और विदेशी फंडिंग से जुड़े सवाल पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा जब देश धराशाई हो जाएगा, एक ट्वीट से एक पत्रकार के ट्वीट से और लेखन से दर्द हो गया तो मान लीजिए देश कितना कमजोर है. यह देश कमजोर नहीं है यह सरकार कमजोर है. इनकी मंशा है कि लोगों को हम कैप्चर करें और उन लोगों को मूर्ख बना कर रखेंगे और कब्जा कर के रखेंगे तो उनकी सत्ता बनी रहेगी. यह सत्ता के खेल है यह सिर्फ एक षड्यंत्र है और कुछ नहीं.


पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर जताई नाराजगी 


डीजल पेट्रोल और एलपीजी के बढ़ते दामों पर जयंत चौधरी ने कहा हम लगातार महंगाई पर बोल रहे हैं. बिजली महंगी हो गई है. खाद बीज महंगे हो गए हैं. डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ता जा रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग का बजट घटा दिया. शिक्षा का बजट उन्होंने घटा दिया. दिव्यांग कल्याण का इन लोगों ने बजट काट दिया और जो 2-2 हजार रुपये किसानों को दिए जा रहे थे, वह भी समय से किसानों को नहीं मिल रहे. लागत लगातार बढ़ रही है पेट्रोल क्रूड का जब रेट बढ़ जाएगा, तो यहां और भी भयानक स्थिति होगी. सरकार है सब कुछ बेच रही है, कंपनी संपत्तियों को बेच रहे हैं, जिससे कि इनके खर्चे मेंटेन होते रहे.