UP News: राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी आज सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सहारनपुर के गांव झबीरण में एशियाई गेम्स में रजत पदक जीतने वाली प्राची चौधरी से मुलाकात की. जयंत चौधरी ने प्राची चौधरी के परिवार से भी मुलाकात की और उनको बधाई दी. इस दौरान प्राची चौधरी के परिजनों ने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का जोरदार स्वागत किया.


इसके बाद जयंत चौधरी रजत पदक विजेता प्राची चौधरी के साथ गांव में राष्ट्रीय लोक दल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे. जहां पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने प्राची चौधरी और जयंत चौधरी दोनों का फूल मालाओं से स्वागत किया. 


खेल बजट में बढ़ोतरी की मांग


इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि दूसरे देश हमारे देश से ज्यादा पदक लेकर आ रहे हैं क्योंकि हमारे देश का खेल बजट सरकार ने कम किया हुआ है. खेल के बजट में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से छोटा राज्य हरियाणा है, वहां पर खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से अधिक पदक जीत कर लाते हैं, अगर बजट में बढ़ोतरी हो तो पश्चिम उत्तर प्रदेश ही सबसे अधिक पदक जीत कर लायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि आज जश्न मनाने का दिन है क्योंकि हमारे पश्चिम उत्तर प्रदेश की बेटी प्राची ने देश का नाम रोशन किया है चीन में भारत का परचम लहराया है.


जयन्त चौधरी ने प्राची चौधरी को किया सम्मानित


बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में 400 मीटर दौड़ में झबीरन की रहने वाली प्राची चौधरी ने रजत पदक जीत कर पूरे देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. ऐसे में आज राष्ट्रीय लोकदल की ओर से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने पहुंचकर प्राची चौधरी को उनकी इस अपार सफलता के लिए सम्मानित कर शुभकामनाएं दी है. 


यह भी पढ़ेंः Prayagraj: इस तारीख तक करा लें केवाईसी, वरना बंद हो जाएगा BSNL सिम, पढ़ें डिटेल्स