UP Politics: 'भगवान राम को भी छल लिया!', कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में जाने पर RLD ने कसा तंज
Kanhaiya Mittal: प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. जिसे बीजेपी के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है. कन्हैया मित्तल ने 'जो राम को लाए हैं' गाना गाया था.
UP News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे', गाना गाने वाले प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. जिसे बीजेपी के लिए सेटबैक के तौर पर देखा जा रहा है. कन्हैया के इस फैसले पर जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल की प्रतिक्रिया सामने आई है. रालोद ने प्रसिद्ध भजन गायक के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के करीबी नेता रोहित अग्रवाल ने कन्हैया मित्तल की कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'कन्हैया मित्तल ने तो भगवान राम को भी छल लिया!'
कन्हैया मित्तल ने तो भगवान राम को भी छल लिया!
— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) September 8, 2024
सीएम योगी भी कर चुके हैं तारीफ
दरअसल कन्हैया मित्तल ने यूपी चुनाव के दौरान जो राम को लाए गाना गाया था. जो बहुत चर्चित हुआ था. जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी कई मंचों से खुलकर तारीफ की थी. यही नहीं उन्होंने पिछले साल 'मैं यूपी बोल रहा हूं..' गाना भी गाया था, जिसमें उन्होंने सीएम योगी आदित्नयाथ के कामों की तारीफ की थी. लेकिन, अब वो जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है.
हूटर लगी कार और खुद को SOG बताकर दुकानदारों से वसूलता था रंगदारी, अब हुआ फर्जी सिपाही गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि कन्हैया मित्तल हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंचकूला सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन, बीजेपी ने इस सीट से अपने पुराने नेता ज्ञानचंद को उतार दिया है. जिसके बाद वो नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कन्हैया मित्तल ने किसी नाराजगी से इनकार किया और कहा कि मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है.
उन्होंने कहा, "मैंने पहले किसी पार्टी के लिए काम नहीं किया. लेकिन, मुझे लगता है मुझे कांग्रेस के साथ जुड़ना चाहिए." उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट भी कांग्रेस के साथ जुड़ी हैं, उसके बाद भी उनको आचोलनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. इससे मुझे लगता है कहीं न कहीं हमें उनके समर्थन के साथ ऐसी पार्टी का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बात बनती है तो वे कांग्रेस में जरूर जाएंगे.