UP Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि, 31 अक्टूबर को पार्टी लखनऊ में संकल्प पत्र जारी करेगी. इस संकल्प पत्र को आम जनता से सुझाव लेकर तैयार किया गया है, और इसी संकल्प पत्र को लेकर आरएलडी जनता के बीच में जाएगी. एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान त्यागी ने कहा कि, बीजेपी के लोग हाथ में माचिस और कैरोसीन लेकर चलते है और हम पानी लेकर. 


बीजेपी को हटाने के लिए किसी से भी गठबंधन को तैयार


राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे, इसके लिए समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों से भी गठबंधन करने को तैयार हैं. 


त्रिलोक त्यागी ने कहा कि, समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर उनकी बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि जल्द ही दोनों पार्टियों में गठबंधन हो जाएगा. इसके अलावा और भी कई अन्य छोटे दलों से बातचीत चल रही है, ताकि एक मजबूत गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तैयार हो जिससे बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंका जा सके. 


किसान आंदोलन का समर्थन करती है RLD


आरएलडी महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि, किसान आंदोलन जायज है और आरएलडी किसान आंदोलन का समर्थन करती है, क्योंकि आरएलडी किसानों की पार्टी है और जब भी किसान मुसीबत में फंसता है तो आरएलडी किसानों के साथ खड़ी हुई नजर आती है. त्रिलोक त्यागी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि, आज प्रदेश और देश की जनता महंगाई की मार से परेशान है और सरकार है कि जनता के बारे में सोच भी नहीं रही है. लखीमपुर खीरी में इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी इस घटना पर शोक नहीं जताया, जबकि अन्य अभिनेताओं के लिए वो ट्वीट कर अपना बात रखते रहते हैं. 



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: साइकिल पर सवार हुए योगी मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए नेता Om Prakash Rajbhar, बोले- अबकी बार, भाजपा साफ़!