UP News: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी आलोक रंजन ने मंगलवार को विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं इससे पहले आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 


भूपेंद्र चौधरी ने लिखा, '3 राज्यसभा सीटों पर में से एक पर मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा सामाजवादी पार्टी ने हां "मास लीडर" जया बच्चन जी आदि जा रहे हैं राज्यसभा. लेकिन वोट चाहिए पूरा का पुरा चाहिए मुसलमानों का अब और ज्यादा बोलूंगा तो कुछ लोगों के फर्जी सेक्युलरिज्म को ठेस पहुंच जाएगी.'


मंगलवार दोपहर को विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे के समक्ष सपा के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाचन अधिकारी व विधानसभा के विशेष सचिव दुबे ने बताया कि तीनों प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 16 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से की जाएगी.


Delhi Chalo Protest: देश के किसान आंदोलित, दिल्ली की ओर बढ़े, अखिलेश यादव ने पूछा- किसानों को MSP क्यों नहीं?


क्या बोले सपा नेता
इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत अन्‍य कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पार्टी ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.


उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों ने आज 12 बजे नामांकन दाखिल किये. रामजीलाल सुमन पूर्व सांसद हैं और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में माने जाते हैं. जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं और पार्टी वर्ष 2004 से ही उन्हे राज्यसभा भेजती रही हैं. पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन सपा के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के मुख्य सचिव थे और अधिकारी वर्ग में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है.