Jayant Chaudhary NDA News: समाजवादी पार्टी (सपा) के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रवक्ता अनिल दुबे ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर रालोद के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. रालोद विधायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसके बाद रालोद के बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने की अटकलें लगनी शुरू हो गयीं.


रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘रालोद के विधायकों ने सूखा और बाढ़ से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. इसे रालोद के राजग में शामिल होने की तैयारी के तौर पर पेश किया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है.’’ दुबे ने कहा कि बीजेपी रालोद की लोकप्रियता से घबरायी हुई है, इसीलिये वह अनाप-शनाप प्रचार करवा रही है. रालोद ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ है और उसी के साथ मिलकर वर्ष 2024 का चुनाव लड़ेगा. मुम्बई में होने वाली विपक्षी दलों की आगामी बैठक में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी हिस्सा लेंगे.


सपा के सहयोगी रालोद के राज्य विधानसभा में नौ विधायक हैं. इससे पहले भी रालोद के बीजेपी से हाथ मिलाने की अटकलें लगायी गयी थीं, जिन्हें पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नकार दिया था. हाल ही में रालोद विधायकों ने विधानभवन में सीएम योगी से मुलाकात की थी और मुलाकात को लेकर रालोद ने ट्वीट कर लिखा- "गन्ना भुगतान में विलंब किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. रालोद सदैव किसान भाईयों के हित की आवाज उठाता रहा है. इसी क्रम में रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान जी के नेतृत्व में विधायक दल ने गन्ना भुगतान के मामले पर मुख्यमंत्री जी से बात कर शीघ्र भुगतान का आग्रह किया."


Flying Kiss Row: 'अगर वो हाथ भी हिलाएंगे तो BJP के लोगों को...', फ्लाइंग किस पर राहुल गांधी के समर्थन में शिवपाल यादव