यूपी चुनाव में टिकट बेचने, टिकट देने में मनमानी करने, दलितों और मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए RLD के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने जयंत चौधरी को चिट्ठी लिख कर सारी बातें बताई हैं.


चुनाव परिणाम सामने आने के बाद लगातार समाजवादी पार्टी  गठबंधन की गांठ खुलती नजर आ रही है. कभी केशव देव मौर्य कभी ओमप्रकाश राजभर और अब आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए 7 पन्नों की चिट्ठी पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी को लिखी है, जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं.



आरएलडी नेता ने कही ये बड़ी बात


आरएलडी नेता ने साफ तौर पर लिखा है कि गठबंधन की हार की वजह पैसे लेकर टिकट देना, नेताओं को सम्मान ना मिलना और अखिलेश यादव का एरोगेंस होना रहा.  उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से जयंत चौधरी इस गठबंधन में झुकते चले गए वह पार्टी के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ और अखिलेश यादव ने कहीं भी आरएलडी के लोगों को सम्मान नहीं दिया. बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी आरएलडी के साथ गठबंधन में थी. इस चुनाव में पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सपा इसबार भी सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है.


ये भी पढ़ें :-


Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के तिवारीपुर थाने में गोली लगने से दरोगा की मौत, पुलिस को इस बात की आशंका


Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन जारी, पुष्कर सिंह धामी रेस में आगे