UP Politics: जयंत चौधरी के साथ अनबन! अखिलेश यादव पर RLD नेता के बयान से सपा समर्थक नाराज
UP News: RLD के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा है कि उनकी पार्टी 2024 लेकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के साथ रहेगा. वहीं उन्होंने सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव को प्रदेश स्तर का नेता बताया है.

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के इरादे से देशभर के कुल 26 दल एक साथ आएं हैं. एनडीए का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के गठबंधन ने एक नया मोर्चा बनाया है, जिसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया है. फिलहाल इस गठबंधन में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल भी INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. वहीं इसी बीच सियासी गलियारों में अखिलेश और जयंत चौधरी के बीच अनबन की अटकलें लग रही हैं.
दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट को लेकर अखिलेश की सपा और जयंत चौधरी की RLD के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल नहीं बन पा रहा है. जिसके कारण अब सियासी गलियारों में अखिलेश और जयंत के बीच अनबन की अटकलें लगने लगी हैं. वहीं एक चैनल से बातचीत के दौरान आरएलडी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कुछ खुलासे करते समय अखिलेश को लेकर ऐसा कह दिया, जिससे समाजवादी पार्टी के समर्थक नाराज नजर आ रहे हैं.
INDIA गठबंधन के साथ RLD
फिलहाल बातचीत के दौरान जहां एक ओर आरएलडी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने यह साफ किया कि उनकी पार्टी 2024 में INDIA गठबंधन के साथ रहेगा. वहीं 2024 में RLD के कितनी सीटों पर लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार RLD काफी मजबूत पोजिशन में है और एक दर्जन सीटों पर उनकी जीत निश्चित नजर आ रही है. इस दौरान उन्होंने बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मथुरा, फतेहपुर, अलीगढ़, हाथरस और मेरठ में अपनी जीत की निश्चित बात कही है.
प्रदेश स्तर के नेता अखिलेश यादव
लोकसभा में सीटों के बंटवारों पर फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि 'INDIA की सदस्यीय कमेटी ही इस पर फैसला लेगी कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.' उन्होंने आगे कहा कि कोई भी एक दल यह तय नहीं करेगा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के चेहरे पर बोलते हुए उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रदेश स्तर का नेता बताते हुए नीतिश कुमार को राष्ट्रीय स्तर का नेता बताया है.
आरएलडी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव राज्य स्तर पर लीड कर सकते हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही लीड कर सकती है. रामाशीष राय ने साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर INDIA गठबंधन को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही लीड कर सकती है. रामाशीष राय का कहना है कि अखिलेश यादव प्रदेश में बड़े दल के नेता हैं, जो सिर्फ प्रदेश को लीड सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
