Shamli News: शामली में मणिपुर घटना को लेकर RLD का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
RLD Protest on Manipur Violence: शामली सदर विधायक पर्सन चौधरी और राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने मणिपुर में हुई शर्मसार घटना की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
Shamli RLD Protest: मणिपुर में महिला के साथ शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ राष्ट्रीय लोक दल विधायक ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. पूरे देश को शर्मसार करने वाली इस घटना से जहां महिलाओं के सम्मान को चोट पहुंची है तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने महिलाओं के सम्मान को बचाने के लिए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
पीएम का नारी सशक्तिकरण का दावा फेल
दरअसल आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के कलेक्ट्रेट का है जहां राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक पर्सन चौधरी व राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने मणिपुर में हुई शर्मसार होने वाली घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हुई शर्मसार घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. वहीं इस घटना से प्रधानमंत्री का नारी सशक्तिकरण का दावा फेल नजर होता दिख रहा है. देश में महिलाओं के प्रति हो रहे ऐसे अपराध की चारों ओर से निंदा हो रही है. वहीं महिलाएं भी इस शर्मसार घटना से आहत हैं, ऐसी घटना महिलाओं के सम्मान को चोट पहुंचाने वाली है.
इंसाफ नहीं मिला तो RLD आंदोलन करेगा
शामली सदर विधायक पर्सन चौधरी और राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने मणिपुर में हुई शर्मसार घटना की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. वहीं सदर विधायक का कहना है कि माननीय जयंत सिंह चौधरी के आदेशानुसार गरीब मजलूम पर महिलाओं के प्रति कोई जुल्म जाति होती है तो राष्ट्रीय लोकदल हमेशा उनके साथ खड़ा होता है. सदर विधायक का कहना है कि ऐसी घिनौनी घटना होने के बावजूद भी सत्ताधारी पार्टी चुप है उनका कहना था कि अगर हमारी बहनों को इंसाफ नहीं मिला तो राष्ट्रीय लोकदल सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा. महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया है इसमें कहा गया है की हमारी बहनों को इंसाफ मिले.