RO-ARO Exam: पीसीएस (प्री) की परीक्षा एक ही दिन कराने के निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को की. इसके बाद आयोग ने आरओ व एआरओ 2023 प्री परीक्षा को लेकर कमेटी का गठन भी कर दिया है. आयोग ने इस कमेटी का अध्यक्ष वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह को बनाया है. वहीं दूसरी ओर मांगे पूरी होने के बाद अब प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. 


आरओ-एआरओ के लिए बनाई गई कमेटी का अध्यक्ष कल्प राज सिंह को बनाया गया है. जबकि आयोग के सदस्य प्रोफेसर डॉ राम प्यारे, रिटायर आईएएस योगेश कुमार शुक्ला और रिटायर पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. दरअसल, पहले आरओ-एआरओ की परीक्षा पहले 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में होने वाली थी. 


लेकिन छात्रों के आंदोलन के बाद परीक्षा की घोषित तारीख करने का फैसला किया गया था. तब कमेटी के गठन की बात कही गई थी. अब आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कमेटी की जानकारी दी है.


आंदोलन खत्म करने का ऐलान
इस बीच पुलिस ने कहा कि छात्रों ने 11 नवंबर से चल रहा अपना आंदोलन समाप्त कर दिया. हालांकि, 10-15 लोग अब भी आयोग के सामने धरने पर बैठे हैं. पुलिस का कहना है कि ये कौन लोग हैं, इसका वह पता लगाएगी. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-सिविल लाइंस) श्यामजीत सिंह ने कहा कि छात्र नेता पंकज पांडेय ने औपचारिक तौर पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी है, लेकिन कुछ लोग अब भी आयोग के समक्ष बैठे हुए हैं.


यूपी उपचुनाव: 'महाराष्ट्र के चुनाव के बाद यूपी में छिन जाएगी सीएम योगी की कुर्सी', अखिलेश यादव का दावा


उन्होंने कहा कि ये कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. छात्र नेता पंकज कुमार पांडेय ने कहा, “सरकार ने एक मांग मान ली है और दूसरी मांग में 90 प्रतिशत हमारा काम हो चुका है. वह (शेष कार्य) समिति की रिपोर्ट आने पर होगा. रिपोर्ट आने के बाद हम उस पर विचार करेंगे. आज हमने आंदोलन समाप्त कर दिया है और धरना स्थल खाली कर दिया है.”