Kushinagar Road Accident: कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली ने तीन लोगों को कुचला, बाइक सवार युवती की मौत
Kushinagar Road Accident: पुलिस ने हसनतारा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. 20 वर्षीय रोशन मां जैतून निशा और चचेरी बहन हसनतारा को साथ लेकर मोटरसाइकिल से कसया जा रहा था.
UP Road Accident: कुशीनगर (Kushinagar) जिले के कसया थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक पर मां-बेटा और एक अन्य रिश्तेदार सवार थे. हादसा रामकोला मार्ग पर रामबर चरगहां गांव के पास हुआ. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. बचाव कार्य शुरू किया गया. क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क के किनारे हटाया गया. एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा.
सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
घायलों में एक महिला और बाइक चालक है. मृतक युवती की पहचान हसनतारा के रूप में की गई है. पुलिस ने हसनतारा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. 20 वर्षीय रोशन मां जैतून निशा और चचेरी बहन हसनतारा को साथ लेकर मोटरसाइकिल से कसया जा रहा था. रामबर चरगहां गांव के पास पीछे से बाइक में ट्रैक्टर ट्रॉली ने ठोकर मार दिया. रोलर लदा ट्रैक्टर ट्रॉली रामकोला की तरफ से आ रहा था. बाइक में ठोकर लगने से तीनों सवार लोग सड़क पर गिर गए.
बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारा धक्का
सड़क पर गिरने के कारण मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. जैतून निशा का बेटा रोशन बाइक चला रहा था. दूसरी तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया शरीर से गुजरने के कारण हसनतारा ने मौके पर दम तोड़ दिया. हदीस की बेटी हसनतारा की उम्र 24 साल बताई जा रही है. हादसा के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया. लोगों की मदद से पुलिस ने घायल मां-बेटे को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया. मौके पर दम तोड़ चुकी युवती के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. रोलर लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Unnao Road Accident: उन्नाव में बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत, हादसे ने बुझा दिया परिवार का चिराग