Jharkhand Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के करीब 75 तीर्थ यात्री उस वक्त घायल हो गए, जब उनकी बस (Bus) सड़क किनारे खड़े ट्रक (Truck) से टकरा गई. पुलिस (Police) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना चौपारण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर दनुवा-भनुवा घाट पर हुई. घायल यात्रियों में 9 की हालत गंभीर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बोधगया जा रहे थे यात्री
पुलिस के मुताबिक तीर्थ यात्री पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट से बोधगया जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि अधिकांश यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज (Hazaribagh Medical College) और अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बस को किया जब्त
हालांकि, गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों के परिजनों ने उन्हें वहां भर्ती करने से मना कर दिया और उन्हें पश्चिम बंगाल (West Bengal) ले गए. तीर्थ यात्रियों को बिहार के बोधगया जाने के बाद उत्तर प्रदेश के वृंदावन (Vrindavan) की यात्रा करनी थी. पुलिस के अनुसार, बस को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: