यूपी: अमरोहा में हुआ भयानक सड़क हादसा, करंट की चपेट में आने से झुलसे आधा दर्जन से अधिक मजदूर
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर झुलस गए. दो मजदूरों की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले भीषण सड़क हदसा हुआ है. हादसा गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा से प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रही डीसीएम हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई. हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर करंट की चपेट में आने की वजह से झुलस गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दो मजदूरों की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसा गजरौला थाना क्षेत्र में मोहम्मदाबाद गांव में हुआ. डीसीएम में सवार सभी मजदूर बदायूं जिले में गांव गिधौला के रहने वाले हैं. ये मजदूर हरियाणा के पंचकुला में ईंट के भट्ठे पर काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान छूट मिलने के बाद करीब 50 मजदूर डीसीएम में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही ये हादसा हो गया.
स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंरट से झुलसे मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से दो मजदूरों की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. बाकी आधा दर्जन से अधिक घायल मजदूरों का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है.
यह भी पढ़ें: