अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीकापुर क्षेत्र में रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसा एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में इलाहाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ. दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि, रोडवेज बस पर सवार 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर
हादसे के बाद क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि थाना बीघापुर में प्रयागराज डिपो की एक रोडवेज बस की टक्कर बुलेट मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक से हो गई. हादसे में 10 लोग घायल हुए. घायलों को अस्पताल भेजा गया जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में एक शख्स की मौत भी हुई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: